बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पिछले कई दिनों से इंडिगो विमान सेवा के रद्द होने को लेकर कहाकि शुक्रवार को लोकसभा और राजसभा में यह मुद्दा उठा था। जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने जवाब भी दिया है। तकनीकी दिक्खत के चलते परेशानी हुई थी लेकिन धीरे धीरे इसे कंट्रोल करते हुए सुधार किया गया है। कुछ एयरलाइन ने मनमाने तरीके से किराया बढ़ा दिया था जिस पर भी सरकार ने किलोमीटर के हिसाब से किराया निर्धारित किया है। इस प्रकरण को लेकर सरकार संवेदनशील है। एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान यात्री परेशान ना हो इसके लिए तत्काल कदम उठाए है और समस्या का समाधान किया है।
