दीपोत्सव महापर्व पर शहर के बाजारों में सुबह से रात तक खरीदारों की भीड़ रही। शाम के समय घरों-प्रतिष्ठानों में दीपमालिका सजाई गई। लोगों ने सोने-चांदी के आभूषणों से लेकर मिट्टी के बर्तनों तक की खरीदारी की। ऑटोमोबाइल्स एजेंसियों, फर्नीचर की दुकानों, इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों, रेडिमेड वस्त्र, सजावटी सामान, सौन्दर्य प्रसाधान सामग्री,साडिय़ा,बर्तन आदि की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही।
शहर के कोटगेट, केईएम रोड, सट्टा बाजार, स्टेशन रोड, सार्दुल सिंह सर्किल, फड़बाजार, जोशीवाड़ा, दाऊजी मंदिर रोड, तेलीवाड़ा सर्राफा बाजार, मोहता चौक, बड़ा बाजार, दांती बाजार, भुजिया बाजार, जस्सूसर गेट, नत्थूसर बास, रामपुरा, गंगाशहर सहित शहर के सभी बाजारों में सुबह से रात तक दीपावली को लेकर खरीदारी चलती रही।
