एंकर – बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज लालू प्रसाद के वायरल वीडियो को लेकर पलटवार किया। केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने कहाकि लालूप्रसाद का 11जून को जन्म दिन था, उस दिन उनकी पार्टी का कार्यकर्ता बाबा साहब का एक चित्र लेकर आता है और उन्हें भेट करना चाहता है। लालूजी चित्र की तरफ देखते ही नहीं है। उनके पावो के पास चित्र पड़ा रहता है वो देखते नहीं है। आप जो बैठे है उससे देखिए की अहंकार कितना है। और जब यह वीडियो मिडिया और सोशल मिडिया में आ गया सब कह रहे है बाबा साहब का अपमान किया है लालू प्रसाद जी ने और फिर भी माफी नहीं मांग रहे है। इनका दोहरा पन और दोगला पन देखिए एक तरफ यह मंच से कहते है की में दलितों का, पिछडो का, वंचितों का नेता हु और दूसरी तरफ जो दलितों व पिछडो के मसीहा है उनके चित्र का अपमान कर रहे हो ये बाबा साहब का अपमान है ये हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा। दूसरा अहंकार देखिए लालू प्रसाद जी का वो माफी भी नहीं मांग रहे। ऐसे अहंकारी नेता को बिहार की जनता सबक सिखाने वाली है। वही उन्होंने जातिजनगणना को लेकर कहाकि नरेंद्र मोदी सरकार ने ही कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया है यह सामाजिक न्याय की दृष्टि से महत्वपूर्ण फैसला है इस दिशा में आज का यह बढ़ता हुआ कदम है।
बाइट- अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *