“ये बीपी- बीपी क्या है ?”
नुक्कड़ नाटक से दिया ब्लड प्रेशर नियंत्रण और निरामय राजस्थान का संदेश
बीकानेर, 16 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीकाणा नर्सिंग कॉलेज के सहयोग से साइलेंट किलर माने जाने वाले हाई ब्लड प्रेशर यानिकि हाइपरटेंशन के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत एक माह से हाइपरटेंशन जागरूकता माह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्क्रीनिंग शिविरों के साथ-साथ जागरूकता गतिविधियां भी की जा रही है। वही निरामय राजस्थान अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह नए विषय पर जन जागरण गतिविधियां जारी है। डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ लोकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि सोमवार को बीकाणा नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ हाइपरटेंशन जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य ने हाइपरटेंशन के कारण, बचाव तथा प्रबंधन पर जानकारी दी। शिक्षक अजय भाटी ने इसे लेकर आमजन को जागरूक करने में नर्सिंग विद्यार्थियों की भूमिका तथा उनसे अपेक्षाओं पर व्याख्यान दिया। विद्यार्थियों द्वारा आचार्य के निर्देशन में तैयार नुक्कड़ नाटक का मंचन रेलवे स्टेशन, नागणेची मंदिर तथा सुदर्शना नगर मार्केट में किया गया। विद्यार्थियों ने “ये बीपी- बीपी क्या है ? बीपी- बीपी” जैसे चुटीले पैरोडी गीतों के माध्यम से आमजन का ध्यान आकर्षण किया और हाइपरटेंशन से बचने एवं उसके प्रबंधन और निरामय राजस्थान पर संदेश दिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य संजय भाटी, उप प्राचार्य अनीता भाटी, शिक्षक राजकुमार आदि मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक दल में शामिल बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी मधुसूदन पुरोहित, भूमिका गोस्वामी, मेघना ठाकुर, भूमिका सोढा, गजेंद्र सिंह कच्छावा, आयुष दुबे, जयप्रकाश मीणा, प्रमोद जानी, भास्कर हटीला, विनोद बारूपाल आदि ने बेहतरीन मंचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *