फिलिस्तीन में हो रहे नरसंहार और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व अन्य कम्युनिस्ट दलों की ओर से आज देशव्यापी आंदोलन के तहत जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया। प्रदूषण कार्यों में विरोध जाता है कि फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ इजरायली सरकार द्वारा छेड़े गए नरसंहार के कारण वहां अनेक जाने अपनी जान गंवा चुके हैं इस तरह का हमला अभूतपूर्व मानवीय तबाही है इजरायल द्वारा गाजा में भेजी जा रही मानवीय सहायता को रोका जा रहा हैं। प्रदर्शनकारियो ने ज्ञापन में भारत सरकार द्वारा फिलिस्तीन के मसले पर उनके साथ मजबूती से खड़े रहने, इस युद्ध की निंदा करने की मांग दोहराई है। प्रदर्शन करने वालों में सरजू गहलोत लक्ष्मी नारायण वर्मा अब्दुल रहमान कोहरी,मूलचंद गहलोत आदि शामिल रहे।