पदमपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने किन्नर समाज को किया शर्मसार

वेसे तो समाज में किन्नरो का महत्व व पहचान अलग जो आमजन लोगो की भलाई के लिऐ दुआ मांगते है और समाज उन्हे समानिय नजरीऐं से देखता है जो प्राकृति दृष्टि से किन्नर है वो वो समाज के लिऐ आज भी समानिय है पर कुछ इसको धंधा मानते हुए अबैध तरीके से किन्नर बने हुए हैं जो अश्लील भाषा का उपयोग कर जबरदस्ती आमजन को बधाई या आशीर्वाद के नाम पर परेशान कर रहा है यह घटनाएं आए दिन आपको बस रेलवे अन्य सार्वजनिक जगह पर देखने को मिलती हैं अब बात यहीं पर खत्म नहीं होती है अबैध तरीके से बने हुए महिला व पुरुष किन्नर अपने संगठन को बढ़ाने के लिए अवैध तरीके से इनके साथ जो महिलाएं पुरुष अपनी रोजी-रोटी के लिए काम करते हैं उनको अबैध तरीके से पैसा या अन्य तरीके से किन्नर बनाने का काम करते हैं ऐसा ही मामला पदमपुर से सामने आया जिसमें परिवादी जगरूप सिंह उर्फ बिट्टू पंजाब का रहने वाला था जो काफी समय से अपनी पत्नी के अपना जीवन यापन करने के लिए करने के लिए पदमपुर में कुछ अबैध किन्नरों के साथ रह रहा था परिवादी जगरूप सिंह बिट्टू के अनुसार कुछ किन्नर जिसमें शर्मीली दिपिका व संचना व अन्य साथियों ने मिलकर रात को उसको नशीली दवाई देकर उसके प्राइवेट पार्ट काट दिया और उसे जबरदस्ती घर में बंदी बनाकर रखा फिर जब भी उसे मौका मिला तो वह पदमपुर के लिए निकला पदमपुर में कुछ साथी उसको मिले जिन्होंने उसे अस्पताल भिजवाया उसके बाद परिवर्दी पुलिस थाना पदमपुर गया उसकी वहां कोई सुनवाई नहीं हुई फिर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीगंगानगर के पास गए और अपनी पीड़ा बताई उसके बाद उसका मामला दर्ज हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *