बीकानेर। विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग ऐकेडमी बीकानेर एवं थंडरबोल्ट शूटिंग अकेडमी अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी की प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अन्तरराष्ट्रीय निशानेबाज और प्रशिक्षक अधिराज सिंह ने बताया कि बीकानेर में होने वाली यह प्रतियोगिता महाराजा डॉ.करणी सिंह की स्मृति में आयोजित कराई जा रही है।
चार दिवसीय थंडर बोल्ट शूटिंग चैंपियनशिप 20 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी स्थित महाराजा करणीसिंह शुटिंग रेंज में आयोजित होगी।
इस प्रतियोगिता में देशभर से 500 से ज्यादा निशानेबाज भागीदारी निभाएंगे। इसमें बीकानेर 150 खिलाड़ी भाग लेंगे। अधिराज सिंह के अनुसार प्रतियोगिता सब जूनियर,अंडर-12, यूथ,जूनियर और सीनियर पिस्टल और राइफल्स मैन और वू मैन प्रतिस्पर्धा होगी।
इसमें विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। पहले दिन सुबह नौ बजे प्रतियोगिता का आगाज समारोह पूर्वक होगा। इसमें बतौर अतिथि विधायक सिद्धि कुमारी,कर्नल ब्रिगेडियर अतुल और महाराज विमर्शानंद आएंगे।
दिए जाएंगे नकद पुरस्कार
अधिराज सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चार अलग अलग कैटेगरी में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन ट्रॉफी दी जाएगी।इसमें नकद राशि का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।