गहनौली भरतपुर
भरतपुर एसीबी की कार्यवाही..ASI को पांच हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ पकड़ा…
भरतपुर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एएसआई को पांच हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है .एएसआई परिवादी की एक्सीडेंटल गाड़ी को न्यायालय से छुड़वाने के आदेश करवाने एवं मुकदमे में मदद करने की एवज में रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा था. जिसके चलते परिवादी ने एसीबी भरतपुर टीम को अवगत कराया और एसीबी टीम ने सत्यापन करने के बाद रंगे हाथों धर दबोचा.
भरतपुर एसीबी एडिशनल एसपी अमित चौधरी ने बताया कि एसीबी चौकी भरतपुर को एक परिवादी ने शिकायत दी कि उकसी एक्सीडेंटल गाडी को न्यायालय से छुडवाने के आदेश करवाने एवं मुकदमें में मदद करने की एवज में आरोपी पृथ्वीराज सहायक उप निरीक्षक 5000 रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा हैं।
जिसका सत्यापन करने के बाद एसीबी की टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए गहनोली मोड पर तैनात आरोपी पृथ्वीराज सहायक उप निरीक्षक को 5,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया है।
आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
