अजमेर / किशनगढ़, अनियंत्रित होकर बस पलट कर गड्डे में गिरी
मदनगंज- किशनगढ़।अनियंत्रित होकर बस पलट कर गड्डे में गिरी
गनीमत रही बड़ा हादसा टला बस में सवार थे 18 छात्र छात्राएं राहगीरों की मदद से निकाला गया बस से बाहर
अजमेर मास्टर एकेडमी से कोचिंग कर वापसी में लौट रहे थे किशनगढ़
उपखंड कार्यालय के पास अनियंत्रित होकर बस पलटी
सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर
बस चालक सोनू बताया जा रहा काफी दिनों से गंभीर बीमार पूछताछ के लिए पुलिस लेकर गई थाने
मौके पर पहुंचे बच्चों के अभिभावको ने बस संचालक पर लापरवाही पर जमकर जताई नाराजगी
हादसे के बाद भयभीत नजर आए स्टूडेंट्स दूसरे साधन से भेजा गया घर
मदनगंज थाना पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश
