दोहरे हत्याकांड के आरोपी ने उगले कई राज
मारना चाहता था बड़े भाई को मार दिया छोटे भाई को
पिता की गिरफ्तारी के दौरान मुखबरी का था अंदेशा
करौली/टोडाभीम – उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम डोरावली व जौल में 8 अप्रेल को दो युवकों की हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ छोटे मीणा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसे पुलिस द्वारा 14 अप्रैल को जयपुर के नायला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। उक्त आरोपी को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे 5 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया था। रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने राजस्थान के कई जिलों में लगभग आधा दर्जन वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया। जिससे प्रतीत होता है कि हिस्ट्रीशीटर जगदीश उर्फ छोटे मीणा फोर व्हीलर गाड़ियां चोरी करने में माहिर था। उसने राजस्थान के कई जिलों में अपने साथियों के साथ वाहन चोरी करना कबूल किया है।
मारना चाहता था बड़े भाई समयसिंह को मार दिया छोटे भाई को
पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीना ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई कि उसने उक्त युवकों की हत्या क्यों की तो आरोपी ने बताया कि उसे जौल निवासी समयसिंह मीणा पर पुलिस की मुखबरी करके उसके पिताजी को पुलिस को पकड़वाने का अंदेशा था। जिससे वह समय सिंह को उसके घर जाकर गोली मारना चाहता था। लेकिन रात्रि में समय सिंह की जगह उसका भाई बाहर आ गया और उसे गोली मार दी। वहीं दूसरे युवक की हत्या को लेकर उसने बताया कि डोरावली गांव में भी वह लाला से उसके एक मुकदमें में राजीनामा करने का दबाब बना रहा था। लेकिन लाला राजीनामा नही कर रहा था और लाला ने उसे फोन पर गाली दी थी। जिससे वह लाला को मारना चाहता था लेकिन वारदात के दौरान लाला की जगह उसका चचेरा भाई घर से बाहर आ गया और उसने उस पर गोली चला दी। जिससे वह वही गिर गया। वही लाला के घर खड़ी जेसीबी पर भी उन्होंने गोली चलाई और वारदात को अंजाम देने के बाद वे सभी महवा, राजगढ़ की और भाग गए।
पूछताछ में आरोपी ने काबुली वारदाते
आरोपी द्वारा रिंकू मीना समलती का भरतपुर रॉड बाईपास पर स्थित मैरिज होम से अपहरण कर व मारपीट कर फिरौती मांगी गयी
महवा में मंडावर रॉड पर नारायणी विहार से बोलेरो गाड़ी चुरा कर नीम का थाना रिंगन्स में देशराज नाम के व्यक्ति को बेचना स्वीकार किया ।
नई मंडी हिंडौन सिटी के चामुंडा विहार से बोलेरो गाड़ी चुराना स्वीकार किया । दूसरा नई मंडी थाना क्षेत्र के ताजपुर हाउस चौराहे से बोलेरो गाड़ी चुराकर ठेकड़ा निवासी लोकेश उर्फ लुक्का मीना को बेचना बताया है
बस्सी थाना क्षेत्र के तेली मोहल्ला से एक अपाची मोटरसाइकिल चोरी कर टोडाभीम थाना क्षेत्र के मातासूला निवासी धरमू मीना को एक हजार रुपये में बेचना बताया है ।
जयपुर के प्रतापनगर सेक्टर 8 से एक शिफ्ट गाड़ी को चुराकर उदयपुर गये वहाँ होटल में रुककर गाड़ी चोरी करने के लिये रैकी की ।
वहां उदयपुर के सबीना थाना क्षेत्र से एक स्कार्पियो व एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी चोरी की । आरोपियों ने चोरी की गयी गाड़ियों को रींगस में बेच दिया और 20 हजार रुपये ले लिये वही बाकी रुपये बाद में लेना की बात कही ।
टोडाभीम थाना क्षेत्र के गांव डोरवाली से भी एक जुगाड़ को चुराने की वारदात स्वीकारी है ।
