सीमावर्ती गांव लखा हाकम में हुई भयंकर आगजनी
रायसिंहनगर (अनूपगढ़)
रायसिंहनगर से बड़ी खबर
सीमावर्ती गांव लखाहाकम गांव में हुई भयंकर आगजनी
अस्पताल के आगे मोबाइल टावर के नीचे बिजली के ट्रांसफॉर्म में लगी अचानक से आग
आगजनी से ट्रांसफॉर्म के आसपास रखी लकड़ियों में फैली आग किया विकराल रूप धारण
कई क्विंटल लकड़ियां जलकर हुई राख
पूरे गांव में मची अफरा तफरी रायसिंहनगर से पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू करने का कर रही प्रयास
भयंकर गर्मी से ट्रांसफार्मर में आग लगने का बताया जा रहा है कारण मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी व पंचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधि दुलीचंद भांभू पहुंचे
