बेंगलुरु में जालोर का बिजनेसमैन पत्नी-बच्चों सहित जिंदा जला, 4 की मौत,नगरपेठ इलाके की 4 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग से हुआ हादसा, गांव में सहित क्षेत्र में शोक की लहर, पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्विट कर जताई संवेदनाएं
जालोर-राजस्थान
जालोर। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने जालोर के एक पूरे परिवार की जिंदगी छीन ली। नगरपेठ इलाके के स्टील मार्केट स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से जालोर जिले के मोदरान निवासी बिजनेसमैन मदन सिंह राजपुरोहित (40), उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। चारों जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार मदनसिंह करीब 15 साल से परिवार के साथ बेंगलुरु में रह रहे थे। उनका लकड़ी के बर्तनों का बिजनेस था। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर उनका गोदाम और चौथी मंजिल पर उनका फ्लैट था। देर रात गोदाम में लगी आग कुछ ही देर में पूरे भवन में फैल गई। इसी दौरान मदन सिंह गोदाम में फंस गए, जबकि उनकी पत्नी और दोनों बच्चे चौथी मंजिल पर थे। तीनों को बचने का मौका तक नहीं मिला और वे जलकर मौत हो गई।
इधर इस दर्दनाक घटना के बाद उनके परिवार और मोदरान क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की ओर से दु:खद हादसा बताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर दुखद हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा- की मदन सिंह राजपुरोहित सहित उनकी पत्नी और दो बच्चों की जिंदा जलने की खबर बेहद पीड़ा दायक और दुखद है,उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।
बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें और भी कई परिवार रहते थे। धुआं और लपटें बढ़ने पर कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गए, जिससे कई घायल हुए। वहीं मदन सिंह का पूरा परिवार अंदर ही फंसा रह गया। हादसे की सूचना पर दमकल और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के प्रयास पूरी रात चलते रहे। शनिवार सुबह तक बिल्डिंग में धधकती लपटें और धुएं के गुबार देखे जा रहे थे। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। स्थानीय नेताओं ने जताया शोक घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आर.वी. देवराजू घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी।
01 मृतको के फोटो
01234बेंगलुरु में घटना के दौरान के कुछ (खड़े वीडियो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *