जोधपुर विद्युत वितरण निगम कर्मचारी मजदूर संघ बीकानेर।
आज दिनांक 18 अगस्त 2025 जोधपुर निगम कर्मचारी मजदूर संघ द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन में अधीक्षण अभियंता द्वारा गलत आदेश निकाल करके कर्मचारियों को परेशान करने की जो कार्रवाई की गई उसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया इसी क्रम में कार्मिक अधिकारी द्वारा अपने मनमानी करने का भी उल्लेख किया गया है कार्मिक अधिकारी को बीकानेर जिले में इसलिए लगाया गया है कि वह मजदूरों के हितों की बात करें परंतु यह मजदूर विरोधी काम करती है अभी हाल ही में जनवरी 2025 में कार्यालय अध्यक्ष अभियंता बीकानेर का एक कर्मचारी योगेंद्र श्रीमाली का स्वर्गवास हो चुका 8 महीने बीत चुके हैं पर किसी प्रकार कोई कार्रवाई न करना कार्य करने में टाल मटोल करना और कार्मिक अधिकारी बात का व्यवहार जो है वह बड़ा ही रुख है इसके खिलाफ में आज प्रदर्शन किया गया है और प्रदर्शन करके प्रशासन से मांग की गई है कि कार्मिक अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए क्योंकि यह कार्मिक अधिकारी अध्यक्ष अभियंता के आदेश दिए हुए हैं उन आदेशों को भी यह पालन नहीं कर रही है उसे पर भी यह सवाल या निशान लग रही है तो इस प्रकार से इसकी कार्रवाई करना और यह और इस प्रकार से कार्य में बाधा पहुंचाना इनका बाद ही हास्य पद रोल है कभी यह कार्मिक अधिकारी जब प्रमोशन का समय आता है तो प्रमोशन में भी यह बड़ी धंधे वाली करती है जूनियर को सीनियर बना देती है सीनियर को जूनियर बना देती है इस प्रकार से इसका कार्य असंतोषणा के अधिकारियों से मांग की गई है कि इसको तुरंत प्रभाव से या तो उसका स्थानांतरण किया जाए या उसकी निलंबित किया जाए साथ ही प्रबंध निदेशक महोदय से भी यह मांग की गई है कि अधिकतम अभियंता द्वारा अपने आदेश संख्या 445 /25/ 4/ 2025 में जो उन्होंने आदेश निकाला है वह उनके स्वयं के पावर का नहीं है फिर भी इन्होंने आदेश निकाल दिया जिस कारण से सभी कर्मचारी जिले के परेशान हो रहे हैंl
