रामदेवरा मंदिर के गार्ड और श्रद्धालुओं में झड़प निकासी द्वार से अंदर घुसने की कोशिश करने वालों पर चलाई लाठियां
पोकरण एंकर रामदेवरा में बाबा रामदेव समाधि परिसर के निकासी द्वार पर सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है। घटना बाबा की दूज की पूर्व संध्या यानी 24 अगस्त की शाम की है।
समाधि परिसर के गेट नंबर 6 और 7 पर 24 अगस्त की शाम को भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई। श्रद्धालु निकासी द्वार से समाधि परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। कुछ युवकों की मंदिर के निजी सुरक्षाकर्मियों से बहस हुई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालुओं पर लाठियां चलाईं। एक श्रद्धालु ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
मेले के दौरान समाधि परिसर में 110 से अधिक होमगार्ड और निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इससे पहले भादवा मेला 2025 में पार्किंग शुल्क को लेकर भी विवाद हुआ था। बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर जांच की मांग की थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि यह प्रवेश शुल्क नहीं, बल्कि पार्किंग शुल्क है।
भादवा मेला 25 अगस्त से विधिवत शुरू हुआ है। श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 10 अगस्त से ही मेले की व्यवस्था शुरू कर दी थी। अब तक 40 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन कर चुके हैं। प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।