बीकानेर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आनंद निकेतन में हुआ। सम्मेलन में जिलेभर से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने न्यून वेतन मिलने पर रोष जताते हुए सभी प्रकार के काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से करवाने पर नाराजगी जताई। सम्मेलन में पीड़ा व्यक्त की गई कि सरकार की अनेक योजनाओं का संचालन बखूबी आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता करते आएं है। किन्तु उन्हें सम्मान का वेतन तक नहीं मिलता। जिससे उनका परिवार का पोषण भी नहीं हो पाता। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी बहनों का शोषण होता है। उन्होनें एक स्वर में काम के समान वेतन देने का प्रस्ताव पारित किया। वहीं सरकार से नियमित करने की मांग भी उठाई।