एंकर – बीकानेर के लोगो को कल रेलवे की और से वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। उद्घाटन को लेकर रेलवे प्रशासन ने बीकानेर स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली है। बीकानेर से ट्रेन का नियमित संचालन 28 सितंबर से शुरू होगा। मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। बीकानेर-दिल्ली कैंट 448 किमी की दूरी मात्र 6 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। सुबह बीकानेर से चलेगी और रात को वापस बीकानेर आ जाएगी। इस ट्रेन से बीकानेर मंडल के यात्रियों,व्यापारी व उद्योगपतियों को काफी लाभ मिलेगा। ट्रेन में 7 वातानुकूलित चेयर कार डिब्बे और 1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बा लगा है। यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे बीकानेर से रवाना होकर दोपहर 11:55 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वापसी में शाम 4:45 बजे दिल्ली से छूटेगी और रात 11:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसका ठहराव श्रीडूंगरगढ़,रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में होगा।
बाइट- गौरव गोविल ,मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर।
