एंकर – बीकानेर में प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना, दलहन मिशन एवं अन्य योजनाओं का शुभारंभ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी अनाज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम ने श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत सहित भाजपा पदाधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी व किसानो ने शुभारंभ का लाइव प्रसारण देखा। विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहाकि प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना में प्रदेश के 8 जिलों का चयन किया गया है, जिनमें बीकानेर जिला भी शामिल है। इससे दलहन व तिलहन के उत्पादन को बढ़ाया मिलेगा वही किसानो ज्यादा से जायद लाभान्वित करने की योजनाए प्रधानमंत्री ने लागू की है। कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 42 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी।
बाइट- ताराचंद सारस्वत , विधायक।
