बीकानेर । दिनांक 31/10/2025 राजीव गांधी पंचायती राज संगठन शहर कांग्रेस कमेटी बीकानेर के तत्वाधान में आज पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी, देश के प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर स्थानीय अंबेडकर सर्किल से इंदिरा गांधी सर्किल तक कैंडल मार्च निकालकर सद्भावना यात्रा का संदेश दिया गया। सद्भावना यात्रा का नेतृत्व शहर अध्यक्ष नंदलाल जावा, कांग्रेस नेता सुमित कोचर चंद्रशेखर चांवरिया ने किया किया, सद्भावना यात्रा में कार्यकर्ताओं ने हाथ में मोमबत्ती जलाकर इंदिरा गांधी अमर रही लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे आदि के नारे लगाते हुए इंदिरा गांधी मूर्ति सर्किल पर पहुंचकर दोनों महान विभूतियों को नमन किया।
सद्भावना रैली को संबोधित करते हुए बी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा कि आज की यह सद्भावना रैली उन महान आत्माओं को समर्पित है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर चांवरिया ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी यह पूरे भारत में ही नहीं अपितु विश्व में महिलाओं के लिए गर्व का विषय था श्रीमती गांधी ने अपने देश के लिए प्राणों की आहुति दी। तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श आज भी प्रासंगिक है राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष नंदलाल जावा ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल देश के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश एकता और अखंडता के लिए कृत संकल्प थे उन्होंने देश हित के लिए निजी हितों का त्याग किया एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ने अमेरिका जैसे देश को भी आंख दिखाई दी थी उनकी निडरता की मिसाल आज भी दी जाती है, कैंडल मार्च सद्भावना पदयात्रा में नवनीत कौर, सुखदेव जावा, पंडित रोहित रविंद्र वाल्मीकि मुन्ना गुर्जर, पीरु पीरौली, दिलीप सिंह असलम भाई, युवराज जावा, राजू गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
🙏🙏आदर सहित सधन्यवाद। प्रवक्ता( पंडित रोहित रविंद्र वाल्मीकि)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *