बीकानेर
नव विवाहित जोड़े को दिलाई पारिवारिक एकता की शपथ
यूनिटी मार्च के प्रारंभ में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल ने मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सरदार पटेल की मूर्ति के सामने नव विवाहित जोड़े श्री भवानी शंकर कुमावत और श्रीमती राजल को पारिवारिक एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई। कोलायत के खारी गांव निवासी श्री भवानी शंकर कुमावत दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर और भीनासर निवासी उनकी पत्नी श्रीमती राजल यूपीएससी की तैयारी कर रही है। दोनों ने पारिवारिक एकता की शपथ ली। श्री मेघवाल ने इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को भी 25 नवंबर तक 150 नव दंपत्ति जोड़ों तक एकता का संदेश प्रसारित करने की शपथ दिलाई।
