आज दिनांक 1.11.25 को मुख्यमंत्री नारी शक्ति और कौशल संवर्धन योजना के तहत् जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डाक्टर अनुराधा सक्सेना के निर्देशानुसार एशियन पैंट की ट्रेनिंग का उदरामसर ग्राम पंचायत में समापन कार्यक्रम करवाया गया जो दिनांक 27.10.25 को आरंभ की गयी थी जिसके तहत् 40 बच्चियों को पेंट की बारीकियों को पी पी टी के माध्यम से समझाते बेसिक पेंटर कोर्स व्यावहारिक रूप से करवाया गया जिसमें दीवारों पर पेंट करते हुए बच्चियों ने अटल सेवा केन्द्र के पुरे सभागार को एक नया रूप दिया था जिसकी सराहना करते हुए उपनिदेशक डाक्टर अनुराधा सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना के विषय में बताते हुए समझाया गया कि महिलाओं में कला की कोई कमी नहीं होती बल्कि कलाओं के साथ यदि हम उस कला से जुड़ी बारिकियों को सीख ले तो हम बहुत आगे बढ़ सकते हैं और साथ ही अपने लिए आर्थिक उपार्जन भी कर सकते हैं इसी कड़ी में जयपुर से आए ट्रेनर रवि कुशवाह द्वारा बच्चियों और महिलाओं को आजीविका के नये स्त्रोतों की जानकारी देकर महिला सशक्तिकरण के आर्थिक पहलू को समझाया गया इस अवसर पर महिला अधिकारिता सुपरवाइजर रश्मि कल्ला द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और बताया गया कि हर कला को निखारकर और विकसित कर हुनर के द्वारा भी महिला स्वावलंबन को बढ़ाया जा सकता है इस अवसर संरपंच संतोष यादव और उपसरपंच हेमंत द्वारा भी सहयोग प्रदान करते हुए कहा गया कि महिलाएं किसी क्षेत्र में कम नहीं है आज हर प्रतियोगिता परीक्षाओं में महिलाओं ने अपनी योग्यता को साबित किया है महिला शक्ति अपने आपमें में एक अद्वितीय उदाहरण है जो सृष्टि का आधार है और इस अवसर पर ग्राम पंचायत से निर्मला सारण तथा मानदेय कर्मी अनिता यादव ,तथा आशा सुरेखा के साथ अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें लाडो प्रोत्साहन योजना के विषय में बताते हुए दिव्यांका को बेबी किट दी गयी इस अवसर पर एशियन पैंट कलर एकेडमी द्वारा बच्चियों को बैंग सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया था इस अवसर पर बच्चियों द्वारा गीत संगीत और खेलों का भी प्रदर्शन किया गया
