बीकानेर। गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश गुरुपर्व पर रविवार को नगर कीर्तन निकला। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में समाजजन नजर आए। नगर कीर्तन पारंपरिक सिक्खी शान-शौकत के साथ निकला। नगर कीर्तन रानी बाजार गुरुद्वारा से रानी बाजार, पुरानी ट्रासंपोर्ट गली, गंगाशहर रोड, स्टेशन रोड, केईएम रोड, अलख सागर रोड, तुलसी चौराहा, गुरुद्वारा सार्दुल कॉलोनी, अम्बेडकर सर्किल, रेलवे फाटक, शर्मा कॉलोनी, बान्द्राबास होता हुआ नगर कीर्तन पुन: रानीबाजार गुरुद्वारा पहुंचा। जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया गया।
