श्रीमान अधीक्षक महोदय
पीबीएम अस्पताल बीकानेर
पीबीएम अस्पताल सफाई कामगार अधिकार संरक्षण संघर्ष समिति द्वारा आज दिनांक 21/11/25 से पीबीएम अस्पताल अधीक्षक कार्यालय समक्ष क्रमिक अनशन शुरू किया गया क्रमिक अनशन कि शुरूआत संयोजक राकेश पंडित ने कि संयोजक राकेश पंडित कहा कि जब तक कार्मिक विभाग के पत्र क्रमांक3(22) कार्मिक /क -5/2025 जयपुर दिनांक 13/04/2025 के आदेश अनुसार प्लेसमेंट एजेंसी ठेका प्रथा मे लगे अस्थाई 350 सफाई कामगारों कि सुची कार्मिक विभाग को भेज नहीं जाती पीबीएम अस्पताल सफाई कामगार अधिकार संरक्षण संघर्ष समिति को प्रतिलिपि नहीं दि जाती जब तक ये हमारा क्रमिक अनशन जारी रहेगा अध्यक्ष चोरूराम चांवरिया ने कहा जब तक समिति के 13 सूत्री मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं कि जाती 350 कार्मिकों कि सूची कार्मिक विभाग को भेजी नहीं जाती ओर इन का को 285 रुपए ओर जो 15 से 20 वर्षों से अस्पताल में सफाई कार्य कर रह अस्थाई महिला पुरुष को कुशल अकुशल के हिसाब से वेतन भुगतान बैक के माध्यम से नहीं किया जाता रुका हुआ PF का पेसा इन के PF बातो मे डाला नहीं जाता इन के ESI PF बातो के नम्बर नहीं दिया जाता महिला पुरुषो के साथ सुपरवाइजर द्वारा दुर्व्यवहार धमकाया धमकाया काम से हटाने कि धमकियां बंद नहीं कि जाती साथ ही हटाएं सफाई कामगारों को वापस कार्य पर रखा नहीं जाता जब तक ये क्रमिक अनशन जारी रहेगा
प्रतिलिपि सुचना कार्यवाही हेतु
श्रीमान संभागीय आयुक्त बीकानेर
श्रीमान ज़िला कलेक्टर बीकानेर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बीकानेर
श्रीमान मुख्य चिकित्साअधिकारी बीकानेर
श्रीमान श्रमिक विभाग बीकानेर
संयोजक राकेश पंडित
अध्यक्ष चोरूराम चांवरिया
