PBM पहुंची जयपुर से आई टीम, फायर सेफ्टी का किया निरीक्षण, नहीं चला फायर एक्सटिंग्विशर !

बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल PBM में फायर सेफ्टी सहित व्यवस्थाओं का जायजा लेने जयपुर से पहुंचा राज्य स्तरीय दल, ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू सहित PBM अस्पताल का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं की खुली पोल, टीम ने अस्पताल स्टाफ से फायर एक्सटिंग्विशर चलाने के लिए कहा तो नहीं चल पाया उपकऱण, कई तरह के सवाल हुए खड़े, अब कल की जाएगी सेफ्टी ड्रील, टीम ने इस दौरान PBM परिसर में लगे सीसीटीवी सहित व्यवस्थाएं भी देखी, टीम को लीड कर रहे गोपाल झालानी के साथ पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घिया, ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. कपिल सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे, बता दें कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बीते दिनों हुई आगजनी की घटना के बाद बरती जा रही चौकसी, आगजनित हादसों की रोकथाम के लिए फायर सिस्टम लगाने के प्रयासों ने पकड़ी गति, करीब 25 करोड़ रुपए किये गए हैं खर्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *