“SIR जागरूकता अभियान”
राजकीय डूंगर महाविद्यालय के मतदाता साक्षरता प्रकोष्ठ की ओर से डॉक्टर करबी साहा एवं डॉक्टर अशोक कुमार डाबला के नेतृत्व में S.I.R जागरूकता अभियान पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया| महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए गणना प्रपत्र डिजिटलाइजेशन व वोटर विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। जिसमें डॉक्टर राजाराम ने S.I.R प्रपत्र की ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। इस पहल का उद्देश्य वोटर लिस्ट से मृत, स्थानांतरित व डुप्लीकेट नामो को हटाना है। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि देश का प्रत्येक योग्य नागरिक अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सके एवं अयोग्य व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा सके। इस कार्यक्रम में ईएलसी के नोडल अधिकारी डॉ मैना निर्वाण, डा विनोद नेहरा एवं डॉ पवन कुमार उपस्थित रहे व बड़ी संख्या मे विधार्थियों ने इस आयोजन का लाभ उठाया।
