बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा पीबीएम अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है। इस बार अस्पताल में एक बच्चे के पांव में बंधे प्लास्टर में सर्जिकल ब्लेड होने पर परिजनों ने चिकित्सको पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। शहर के मोहता सराय के रहने वाले बच्चे ओवेश राजा के पांव में चोट लगने पर परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको ने उसका एक्स रे किया और उसके पांव पर प्लास्टर कर उसे घर भेज दिया। घर ले जाने के बाद भी बच्चा रोता रहा। ऐसे में बाद परिजनों ने बच्चे को एक दूसरे डॉक्टर को चैक करवाया। जब डॉक्टर ने दुबारा एक्स रे किया तो उसमे सर्जिकल ब्लेड नजर आई। तब बच्चे क प्लास्टर खोलकर दूसरा प्लास्टर किया गया। ऐसे में परिजनों का आरोप है की इस लापरवाही से बच्चे के पांव को भी नुकसान हो सकता था। परिजनों का आरोप है की पीबीएम प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता ऐसे में अधीक्षक के पास गए तो उन्हें मिलने नहीं दिया।
बाइट- मोहम्मद अयूब रजा, बच्चे के दादा।
