बीकानेर
आपको यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के 37वें बैच मीट का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है। यह वही बैच है जिसने वर्ष 1995 में एमबीबीएस में प्रवेश लिया था तथा वर्ष 2000 में अपनी ग्रेजुएशन पूर्ण की थी। आज 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इस बैच के सभी साथीगण पुनः एकजुट होकर बीकानेर में मिलन करने जा रहे हैं।
इस ऐतिहासिक बैच मीट में कुल 84 साथीगण भाग ले रहे हैं, जिनमें से कई साथी अमेरिका, कनाडा सहित विभिन्न देशों से बीकानेर पधार रहे हैं। इस बैच के सभी सदस्यों ने देश-विदेश में चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है।
बैच के प्रमुख उपलब्धि प्राप्त चिकित्सकों में डॉ. नरेंद्र झाझरिया का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है, जिन्होंने भारत में पहली बार सरकारी क्षेत्र में हार्ट ट्रांसप्लांट कर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया। इसी प्रकार डॉ. संजय गांधी, जो एक विख्यात कार्डियक सर्जन हैं, ने राजस्थान में कार्डियक सर्जरी की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ. ईश्वर घायल ने रोबोटिक यूरोलॉजी सर्जरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है, वहीं डॉ. रामनिवास जी विदेश में कार्डियक सर्जरी के क्षेत्र में निरंतर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस बैच मीट की विशेषता यह भी है कि हमारे आदरणीय शिक्षकगण भी इस आयोजन में सम्मिलित हो रहे हैं। विशेष रूप से डॉ. एस.सी. लोढ़ा, जो अपने समय में सर्जरी के सुविख्यात चिकित्सक एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे हैं, उनकी उपस्थिति सभी पूर्व छात्रों के लिए अत्यंत गौरव का विषय होगी।
चार दिवसीय बैच मीट कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकांश साथीगण 23 तारीख तक बीकानेर पहुंच जाएंगे।
24 तारीख को सभी साथियों का पारिवारिक परिचय एवं मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।
25 तारीख को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें हमारे आदरणीय शिक्षकगण का सम्मान किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कलवार (सदस्य, आरपीएससी) रहेंगे तथा डॉ. एस.सी. लोढ़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसी अवसर पर बैच की स्मारिका (इस्मारिका) का विमोचन भी किया जाएगा।
इसके साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले बीकानेर के वरिष्ठ एवं सुविख्यात चिकित्सकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी, डॉ. धनपत कोचर, डॉ. एम.एम. बागरी एवं डॉ. एच.एस. कस्वां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कई आदरणीय गुरुजनों एवं वरिष्ठ चिकित्सकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
यह बैच मीट कार्यक्रम 26 तारीख तक विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आपसी संवाद के आयोजनों के साथ संपन्न होगा। यह आयोजन न केवल पुराने साथियों को एक सूत्र में बांधने का अवसर है, बल्कि नई पीढ़ी के डॉक्टरों के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं सीख का सशक्त मंच भी बनेगा। निस्संदेह यह कार्यक्रम सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की गौरवशाली परंपरा को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
इस संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन से जुड़े प्रमुख सदस्यों ने आयोजन की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर डॉक्टर मोहित बंसल, डॉक्टर सुशील फलोदिया, डॉक्टर स्वाति कोचर, डॉक्टर सुरेंद्र बेनीवाल, श्रीमती रेखा आचार्य, डॉक्टर आत्माराम एवं डॉक्टर जगदीश कूकना ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम के उद्देश्य, रूपरेखा एवं तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं तथा यह कार्यक्रम सभी के लिए यादगार रहेगा।
