बीकानेर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार सायं बीकानेर पहुंचे। बीकानेर आगमन पर सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया और सुमन छाजेड़ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले में सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी वृक्षों की कटाई के विरोध में मुकाम में विश्नोई समाज द्वारा किए गए प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेजड़ी राजस्थान का राज्य वृक्ष है और इसके संरक्षण को लेकर प्रदेश में पहले से ही कानून बना हुआ है। खेजड़ी बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा और सख्त कानून पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि खेजड़ी की अंधाधुंध कटाई से राजस्थान की जैव विविधता पर गंभीर असर पड़ रहा है।
शेखावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खेजड़ी का संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सबका सामूहिक दायित्व है। इसे रोकने के लिए समाज, प्रशासन और उद्योगों को मिलकर प्रयास करने होंगे। विकास के नाम पर हमारे इको सिस्टम का विनाश नहीं होना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि खेजड़ी संरक्षण किसी एक समाज का विषय नहीं है, बल्कि पूरे राजस्थान और आने वाली पीढ़ियों से जुड़ा मुद्दा है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री शेखावत कल बीकानेर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीकानेर पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *