श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा के नेतृत्व में पालिका टीम द्वारा शहर में चाइनीज मांझे व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया। नगरपालिका टीम द्वारा मुख्य बाजार में कई दुकानों से प्रतिबंध पॉलिथीन को जप्त किया गया और भारी तादाद में चालान भी काटे गए नगर पालिका टीम द्वारा इस दौरान करीबन 150 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त किया गया और जुर्माना राशि भी वसूल की गई अधिशासी अधिकारी श्रीवर्धन शर्मा ने बताया कि नगर पालिका का यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा इस टीम के साथ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने की टीम भी मौजूद रही।
