पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया
नोखा
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा के ओर जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश में नवयुवकों का नशे के कारण भविष्य बर्बाद होने से बचाने को लेकर तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। नोखा सीओ जरनैल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज की टीम ने नोखा थाना क्षेत्र के कंवलीसर गांव की रोही स्थित एक ढाणी में शुक्रवार को छापा मारकर अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीआई अरविंद भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि कंवलीसर गांव की रोही में एक ढाणी में मादक पदार्थ होने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने वहां पर छापा मारा तो तलाशी के दौरान 32.477 किलो से ज्यादा छिलका और चूरा वहां बरामद किया गया। पुलिस ने इस संबंध में तस्कर राकेश भादू को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस की टीम अब गिरफ्तार किए गए तस्कर से डोडा पोस्त की खरीद और आगे बचने के मामले में पूछताछ कर रही है साथ ही अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त में शामिल अन्य लोगों को ट्रेस कर रही है।
पुलिस की इस कार्वाई में सब इंस्पेक्टर तनसुखराम, कांस्टेबल रामेश्वर लाल सतीश कुमार शामिल रहे। अवैध डोडा पोस्त बरामदगी प्रकरण में कांस्टेबल तेजाराम और रामेश्वरलाल की मुख्य भूमिका रही।
