*विधायक जेठानंद व्यास ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत लाभार्थियों की दी स्कूटियां*
बीकानेर, 17 जनवरी। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत बारहगुवाड़ चौक निवासी रामादेवी छंगाणी और सुजानदेसर स्थित पानी की टंकी के पीछे रहने वाले अजय भाटी को स्कूटी प्रदान की। विधायक जनसुनवाई केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांगजनों को अपने कार्यालय अथवा कार्य स्थल पर जाने की सहूलियत को ध्यान रखते हुए यह योजना चलाई जा रही है। शहर के अनेक दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत प्रदान कर रही हैं। अन्य पात्र लोगों को भी इन योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक जनसुनवाई केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नन्द किशोर राजपुरोहित, जेपी व्यास, किशन चौधरी, जोगेंद्र शर्मा, आशा आचार्य, कपिल शर्मा, दिनेश चौहान आदि मौजूद रहे।
