बानसूर (कोटपूतली बहरोड)
एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार ।
कोटपूतली बहरोड़
बानसूर उपखंड में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार । एसीबी की टीम ने पटवारी को स्वयं के कमरे से ट्रैप किया है एसीबी टीम पटवारी को अपने साथ अलवर लेकर गई है।
बानसूर उपखंड के ग्राम शाहपुर हल्का पटवारी अनिल यादव ने परिवादी से नामांतरण दर्ज करवाने की ऐवज में 10 हज़ार रूपये की रिश्वत मांगी थी। जिसको लेकर आज अलवर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को गिरफ़्तार किया है। एसीबी की टीम पटवारी को अपने साथ अलवर ले गई है।
अलवर एसीबी डीएसपी महेन्द्र मीणा ने बताया कि अलवर प्रथम इकाई को शिकायत दी गई कि हक त्याग का नामांतरण खोलने की ऐवज में शाहपुर हल्का पटवारी अनिल कुमार यादव ने परिवादी से 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई है। जिसको लेकर आज एसीबी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए टीम ने पटवारी अनिल कुमार यादव को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ और अन्य ठिकानों को तलाश कर रही है।
