बीकानेर। SDRF DIGP राजेन्द्र कुमार द्वारा जी कम्पनी एसडीआरएफ बीकानेर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कम्पनी कार्यालय, रेस्क्यू उपकरण स्टोर, कम्पनी परिसर का विजिट कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं आगामी मानसून सत्र से पूर्व आपदा बचाव एवं राहत कार्यो की तैयारी का जायजा लिया तथा जवानों की सम्पर्क सभा लेकर रेस्क्यू कार्यो के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की। बाद में टाऊन हॉल में जी कम्पनी एसडीआरएफ बीकानेर द्वारा प्रशिक्षित किये गये 300 आपदा मित्रों से आगामी मानसून सत्र के मध्यनजर संवाद किया गया। जिसमें एन.एस.एस., सिविल डिफेंस, हॉम गार्ड, एन.सी.सी. के स्वंयसेवकों ने भाग लिया। सभी आपदा मित्रों को किसी भी प्रकार के आपदा प्रभावित क्षेत्र में तत्काल राहत कार्य शुरू करने एवं प्रभावित लोगों को प्राथमिक उपचार देने तथा आपदा प्रभावित क्षेत्र में एस.डी.आर.एफ. का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।बाढ बचाव डेमों के तहत कपिल सरोवर, श्रीकोलायत पर बने सरोवर में बाढ के दौरान आमजन को बचाने एवं बाढ में फंसे लोगो को वोट के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने तथा लोगों को हैड टो, चिन टो राफ्ट, लाईफ बॉय, लाईफ जेकेट आदि विभिन्न तरीकों से बचाकर निकालने, एवं चोटिल हुए व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुँचाने का प्रदर्शन को देखा गया। विजीट के दौरान किशनाराम कम्पनी कमाण्डर जी कम्पनी एसडीआरएफ, बीकानेर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *