रंगबाड़ी शमशान में तांत्रिक क्रिया की आशंका पर भड़के परिजन पुलिस पहुँची मौके पर
Anchor कोटा
कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी स्थित मुक्तिधाम में तंत्र-मंत्र का मामला सामने आया है जहां अज्ञात लोगों ने शव की राख व अस्थियां चोरी कर ली। वह मुक्तिधाम स्थल पर नींबू शराब की बोतल और मांस के टुकड़े फैले हुए मिले हैं। सभी नींबूओ में ऑलपिन घुसी हुई मिली है। जब परिजन तिये की रस्म करने के लिए शमशान पहुंचे तो यह सारा नजारा देखकर चौंक गए। अक्रोशित परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। महावीर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर कमल किशोर ने बताया कि दीनदयाल नगर निवासी शुभम ओझा की 20 जून को मृत्यु हुई थी जिसका अंतिम संस्कार सुभाष नगर मुक्तिधाम में किया गया था। तीये रस के लिए जब परिजन पहुंचे तो मौके पर तंत्र-मंत्र की आपत्तिजनक सामग्री मिली है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि शुभम ओझा की मृत्यु के बाद जब सभी परिजन तिए की रस्म के लिए शमशान पहुंचे तो वहां से शुभम की अस्थियां गायब मिली और मौके पर शराब की बोतल नींबू और मांस के टुकड़े फैले हुए मिले हैं। यह किसी तांत्रिक क्रिया के कारण ही हुआ है। स्थानीय पार्षद का कहना है कि पहले भी यहां कई बार अस्तियां चोरी और तंत्र-मंत्र की घटनाएं हो चुकी है। मुक्तिधाम स्थल पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
बाइट – कमल किशोर एसआई महावीर नगर थाना
बाइट स्थानीय पार्षद
बाइट – परिजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *