बीकानेर। नागौरी तेलियान विकास समिति की तरफ से नागौरी तेली समाज के छात्र- छात्राओं के लिए कॅरियर काउंसलिंग शिविर एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम श्री जुबली नागरी भण्डार किया गया। इस मौके पर बतौर अतिथि नागौर के डीवाईएसपी नूर मोहम्मद राठौड़ ने उपस्थित विद्यार्थियों को क हा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों क ो बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। मोटिवेशन स्पीकर मो युसुफ निर्वाण व डॉ शहनाज चन्दड़ ने बच्चों को बताया कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपकी काउंसलिग होती है और आप उसकी सहायता से अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनाव कर सकते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था। उन्होंने बताया कि क रियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं। इस मौके पर डॉ यूनुस खिलजी,सिद्वकी खिलजी,अख्तर अली,मोहम्मद मूसा,मो रमजान पंवार,वसीम खिलजी,शाहीद नागौरी ने भी विचार रखे।
