खबर राजस्थान के केकड़ी जिले से
केकड़ी जिले के भट्टा कॉलोनी में फूड प्वाइजनिंग से एक महिला की मौत हो गई परिवार के सात जने बीमार हो गए जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।जानकारी के अनुसार केकड़ी के भट्टा कोलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के लोग रात्रि में भोजन करने के बाद सोए थे, सुबह परिवार के कोई भी व्यक्ति के नही उठने पर मोहल्ले के लोग पहुंचे तो पूरा परिवार अचेत था,मोहल्ले के लोगो ने सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहा अस्पताल लाने से पूर्व घर की मुखिया महिला 70 वर्षीय रईसा बेगम की मौत हो गई, अन्य घर के सात जनों का उपचार जारी हैं,मामले के बाद थाना अधिकारी धोलाराम अस्पताल पहुंचे जहा मामले की जानकारी ली।
पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा
