कूडो के वल्र्ड चैंपियन तेरागुची नोरीहिडे ने आज पुलिस लाइन मैदान में महिला पुलिसकर्मियों व महिला सखियों को मार्शल आर्ट के गुर सीखाएं। सब इन्सपेक्टर वीशू वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षकों ने जैब,क्रॉस,सर्कुलर पंच के आक्रमण और बचाव की वेरिएशन का अभ्यास कराया। साथ में बॉडी कोकंट्रोल करना, बैलेन्स करने के बारे में बताया। इस मौके पर राजकुमार मेनारिया ने थ्रोस तकनीकी बारीकियां के बारे में जानकारी दी। वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षकों ने जिस प्रकार का प्रशिक्षण दिया है निश्चित तौर पर महिला पुलिस की जवान व सखियों की शारीरिक स्थिति मजबूत होने के साथ मानसिक स्थिति भी काफी मजबूत होगी और किसी भी विपरीत हालत में वे सहम कर सहने के बजाए आगे बढ बढ़कर अपनी व अन्य महिलाओं की सुरक्षा भी कर सकेंगी।