फायरिंग के दो अपराधी गिरफ्तार शहर में निकाली बंदौरी
बारां शहर के तालाब पाड़ा में पिछले दिनों एक मकान पर फायरिंग करने के मामले मे कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी गंजी निकाल कर शहर में बिंदोरी निकाली मोका तसदीक की गई।
कोतवाली सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि 2 मई रात को तलाबपाड़ा मे बल्लू नाम के मकान पर चार जनों ने फायरिंग की थी जिनमें से दो को पहले गिरफ्तार किया जा सका वही फरार चल रहे बारां निवासी वसीम प्लॉट और कोटा निवासी वसीम कारतूस को गिरफ्तार किया है जिन्हें पैदल पैदल शहर में निकाल कर घटना स्थल की मौका तस्दीक की गई आगे अनुसंधान जारी है।
