पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के साथ उमस की मार झेल रहे शहरवासियों को शनिवार को राहत मिली। दोपहर में करीब आधा घंटा तक तेज,फिर रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से मौसम बदला सा रहा। वातावरण में बदलाव होने से चल रही हवाओं की जलन से छुटकारा मिलने के साथ ही ठंडी हवाओं ने भी सुकून का एहसास कराया। सुबह से वातावरण में भीषण गर्मी के साथ उमस प्रभावी रही। कई दिनों से पसीने सी गर्म हवाओं की जलन से मौसम में गर्मी बनी हुई थी। दोपहर में करीब मौसम में बदलाव हुआ, और आसमान पर बादल छा गए। थोड़ी देर में शुरू हुई हल्की बूंदाबादी तेज बरसात में बदल गई। इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्व में आगाह कर रखा था कि 19 से 22 जुलाई तक बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक जिलों में बरसात के दौर रहेगा।