पर्यायवरण प्रेमियों का विशाल पौधारोपण अभियान
श्री अग्रसेन जीव जंतु कल्याण एवं गौ सेवा समिति एवं बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे करणी औद्योगिक क्षेत्र में विशाल पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर 251 पौधे लगाए गए । श्री अग्रसेन जीव जंतु कल्याण एवं गौ सेवा समिति एवं दाल मिल्स एसोसिएशन द्वारा सन 2008 से पौधारोपण का यह पुनीत कार्य निरन्तर किया जा रहा है और पर्यायवरण संरक्षण के इस उद्देश्य से लगभग अब तक 1250 पौधे लगाए गए हैं जो आज तरूण अवस्था में आकर बीकानेर के पर्यायवरण को सुदृढ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्धबोधन देते हुए अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग सुष्मिता चटर्जी ने बताया कि पौधारोपण आने वाली पीढी के लिए ऐसा इन्वेस्टमेंट है जो आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होगा । बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन सचिव राजकुमार पचीसिया ने बताया कि दिनभर ईँ पौधों व गौवंश की सेवा करने वाले कार्मिकों का नकद पुरस्कार देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों का भी महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा । इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ एस पी जोशी, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश चुग, कन्हैयालाल लखानी, नरसिंहदास मीमानी, हरिगोविंद महाराज, जयकिशन अग्रवाल, राजकुमार पचीसिया, राकेश गहलोत, अनंतवीर जैन, अशोक गहलोत, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराड़ू, पी के मित्तल, सुनील डूडी, गगनदीप अग्रवाल, विकास मित्तल, अभय डोगरा, मांगेराम गोयल, सत्यनारायण सारस्वत, राजेन्द्र होलानी, बलदेव भादाणी, जगदीश पेड़ीवाल, आर एन जांगिड़, रामरतन, राजेन्द्र मोदी, मनोज जिंदल, प्रवेश गोयल एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *