बीकानेर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद महेश शर्मा आज बीकानेर आएं। बीकानेर आगमन पर शर्मा का सर्किट हाउस में छः न्याति ब्राह्मण समाज की ओर से स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ सत्यप्रकाश आचार्य भी मौजूद रहे। शर्मा यहां वेद व्यास की स्मृति में आयोजित साहित्यिक व्याख्यनमाला में बतौर अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान शर्मा ने कहा कि बीकानेर साहित्यिक जगत का प्रतिष्ठित केन्द्र है। यहां के साहित्याकारों ने देश में अपनी अनूठी पहचान बनाई है।