बीकानेर। गुरु पूर्णिमा पर जहां शिष्यों ने अपने गुरू का पूजन कर अभिवादन किया तो वही पुलिस के अधिकारियों ने अपने हाथों से जल सेवा कर प्यासों के कंठ तर किए और इसे ही मानवता की सेवा को असल में गुरू पर्व बताया। पीबीएम में श्री कृष्ण सेवा संस्थान की ओर से संचालित जल मन्दिर पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा,गंगाशहर सीओ शालिनी बजाज,सरदार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, भाजपा महामंत्री मोहन सुराना,श्याम सुन्दर चौधरी ने जल सेवा की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्याम सोनी ने सभी का तिलक कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने कहा कि भारत में हमेशा से ही सेवा की परंपरा रही है। जल सेवा भी इसी संस्कृति से प्रेरित है। इस उमस भरे मौसम में प्यासे राहगीरों को शीतल जल जनसहयोग से कर सभी के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं। सीईओ शालिनी बजाज ने कहा कि शहर में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए लोग पूरी जिंदाजिली के साथ काम कर रहे हैं। श्री कृष्ण सेवा संस्थान भी इनमे से एक है। जो पिछले 15 वर्षों से लोगों को चकाचौंध की जीवन प्रणाली से दूर रहकर इस तरह के पुण्य कार्य करने के लिए प्रेरित कर लगातार 4 से 5 महिने शीतल जल पिलाते है।आयोजन में संजय सोनी,भेरू लाल सोनी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *