रोडवेज कर्मचारीयो ने 22 जुलाई को विधायक युनुस खान का पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन किया
बीकानेर ,रोडवेज में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित श्रम संगठन राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन और सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ द्वारा 22 जुलाई 2024 को राजस्थान के सभी डीपो में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया फैडरेशन के शाखा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीकानेर केंद्रीय बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारी दोपहर 1 ,30 बजे विधायक युनुस खान का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया
श्री शाखा सचिव ओमप्रकाश सिद्ध ने बताया कि जन हित में एक तरफ राज्य सरकार ने रोडवेज उद्योग को चलाने की दृष्टि से वर्ष 2024 के बजट में 500 साधारण, एक्सप्रेस और 300 इलेक्ट्रिक नई बस खरीदने और 1650 नई भर्ती करने की घोषणा की है और दूसरी तरफ आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को विधान सभा में विधायक युनुस खान द्वारा रोडवेज उद्योग को समाप्त करने की दृष्टि से रोडवेज की जगह प्राइवेट वाहनों और लोक परिवहन की वाहनों के संचालन करने की पैरवी करना यह साबित करता है कि युनुस खान जी द्वारा इन वाहन माफियाओं के साथ मिलीभगत और पेक्ट होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है ,संभागीय अध्यक्ष विनोद भाकर ने विधायक श्री युनुस खान पर सीधा ही आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में वर्ष 2013 से वर्ष 2018 तक माननीया वसुंधरा राजे जी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में युनुस खान परिवहन मंत्री थे उस वक्त ही इन्होंने मुख्यमंत्री महोदया को गुमराह कर राजस्थान में रोडवेज की सेवाओ को समाप्त करने की दृष्टि से लोक परिवहन बस सेवा की शुरुआत की थी जिसके परिणाम स्वरूप आज बस दुर्घटना का रेसो बढ़ा है जिससे कई जनहानि हुई है जिसके जिम्मेदार सिर्फ पूर्व परिवहन मंत्री युनुस खान है आज सत्ता में न होते हुए भी विधान सभा में रोडवेज उद्योग को बंद करने की दिशा में कदम बढ़ाने का प्रयास करना और लोक परिवहन बसों को चलाने की पैरवी करना यह साबित करता है कि विधायक महोदय का प्राइवेट वाहन माफियाओं से गठजोड साफ दर्शाता है जिससे रोडवेज कर्मचारियों में रोश व्याप्त हुआ है इस हेतु पूरे राजस्थान के सभी डीपो में रोडवेज कर्मचारी फैडरेशन के नेतृत्व में 22 जुलाई 2024 सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर विधायक युनुस खान का पुतला दहन किया गया
बीकानेर में दोपहर 1,30 बजे बस स्टेंड के गेट पर प्रदर्शन कर पुतला दहन किया प्रदर्शन में प्रदेश मंत्री धर्मपाल नाथ भवर सारण सुंदर मिस्त्री मूलदान जेठाराम सुशील बिश्नोई शिवशंकर रामनिवास पुनिया शेरसिंह महेश राजपुरोहित अमरचंद दहिया गजानन्द पारीक सतीश आचार्य रणजीतसिंह
सेवानिवृत्त यूनियन के संभागीय अध्यक्ष बंशीलाल राजपुरोहित सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता प्रदर्शन में उपस्थित रहे
