बीकानेर।

गौ रक्षा संकल्प राष्ट्रीय पदयात्रा के चौथे संस्करण के तहत आज बीकानेर से वृंदावन तक की पदयात्रा आरंभ हुई। बीकानेर के महावीर सिंह राजपुरोहित वृंदावन तक की पैदल यात्रा पर आज रवाना हुए। लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद महाराज ने हरी झंडी दिखाकर महावीर सिंह को पैदल यात्रा के लिए रवाना किया। वे बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर,थानागाजी, डीग, गोवर्धन होते हुए वृंदावन पहुंचेंगे। इस दौरान वे 550 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। महावीर सिंह की रवानगी के समय उप महापौर राजेंद्र पवार, भाजपा के महामंत्री मोहन सुराणा, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य, साइबर थाने के उपाधीक्षक मानाराम गर्ग, सीआई आनंद व्यास, प्रोग्रामर शिवकुमार शर्मा, पार्षद अनूप गहलोत , बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, गोपीनाथ मंदिर ‌विकास समिति के सचिव राजकुमार जोशी, महावीर सिंह, आर्यन जोशी ‘माइकल’, बाबू सिंह राजपुरोहित समेत अनेक लोग थे।
इस अवसर पर पदयात्री महावीर सिंह राजपुरोहित के साथ दुपहिया वाहन पर चलने वाले माइकल का भी सम्मान किया गया।
स्वामी विमर्शानंद महाराज ने कहा कि गो हत्या बंद करने और गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सोच बहुत अच्छी है। गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार को भी ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *