बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को दोपहर में माहौल सावन सा नजर आया। दोपहर में शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद लोगों को पिछले कई दिनों से पड़ रही उमसभरी गर्मी से आंशिक राहत मिली है। पिछले कई दिनों से उमस व घुटनवाली गर्मी पड़ रही थी। इसके चलते बुधवार दोपहर होते-होते बीकाणा के आसमां में बादल घिर आए और बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालांकि बूंदाबांदी इतनी भी नहीं थी, किंतु एकबारगी माहौल को शीतल कर दिया। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में 56 फीसदी नमी बरकरार है। उस पर 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रूक-रूककर चल रही हवा शरीर व मन दोनों को सुकुन दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *