झालावाड़ राजस्थान
सहायक लेखा अधिकारी 25हजार की रिश्वत लेते रंग हाथों किया गिरफ्तार
एसीबी टीम झालावाड़ में बुधवार को गौशालाओं की ऑडिट कर रहे सहायक लेखा अधिकारी मनोज कुमार खींची को 25000 हजार की रिश्वत वह 8 किलो देसी गाय का घी लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार!
ACB अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने बताया कि फरियादी शैलेंद्र यादव ने शिकाया दी कि ऑडिट के नाम पर प्रत्येक गौशालयों से 25-25 हजार रुपए मांग रहा था जिले में 61 गौशालाएं हैं !आरोपी पहले तो 50000रुपए मांग रहा था!बाद में 25000 रुपए व 10 किलो शुद्ध देसी गाय का घी मांगा!