बीकानेर।आगनबाडी कर्मचारियों को मानदेय व भवन किराया नहीं मिलने पर आक्रोशित आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने विधायक जेठानंद व्यास का घेराव किया।बीकानेर जिला आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष गंगा मेघवशीं की अगुवाई में किए गए घेराव में रोष जताया कि जिले में कार्यरत आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका को माह जून माह का केन्द्र सरकार का हिस्सा तथा जुलाई माह का राज्य सरकार व केन्द्र सरकार मानदेय दोनो ही मिलाकर बकाया पडा है।जिसके कारण महिलाओ कों अपना त्यौहार रक्षा बन्धन व तीज मनाने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। साथ ही जिस भवन में आगनबाडी भवन लग रहे है उस स्थान का भवन किराया गत मार्च माह से बकाया पडा है एवं झाडू फोटो स्टेट इत्यादि के लिए मिलने वाला स्टाई फंड लम्बे समय से बंद पडा है । जिससे काम प्रभावित हो रहे हैं।