रात्रि में ढाबा संचालको दोनो भाईयो का अपहरण कर जानलेवा मारपीट करने वाले तीन व्यक्ति 24 घंटे में गिरफ्तार
निवासी रेगर मौहल्ला गौशाला रोड सांवतसर किशनगढ़ पुलिस थाना गांधीनगर ने उपस्थित थाना मदनगंज होकर दर्ज करवाया की,, मैं तथा मेरा बडा भाई अजय रैदास हाईवे रोड होमगार्ड कार्यालय के पास महाकरणी रेस्टोरेन्ट ढाबा चलाते है। कल दिनांक 22.04.2024 को समय 11 पीएम पर हिरालाल गुर्जर, लवी बोहरा, राजेश गुर्जर व सात आठ लडको को साथ लेकर कार व मोटरसाईकिल से आये जिनके हाथ में लकडिया व डंडे थे। यह लोग मारपीट करने के लिए हमारे पिछे दोडे तो हम ढाबे से भाग गये तो यह लोग मेरे व मेरे भाई अजय के पीछे पहाडी की और जाने वाले कच्चे रास्ते पर दोडे तथा हम दोनो को पकडकर डन्डों से मारपीट की मुझे हिरालाल गुर्जर व राजेश गुर्जर ने मारपीट कर जबरदस्ती मुझे पल्सर मोटरसाईकल पर बिठा कर पहाडी की तरफ ले गये तथा मेरे साथ दोनो ने वहा पर मारपीट की दोनो पहाडी की तरफ भाग गये बाद मे सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर आ गई जिन्होने मेरे भाई अजय रैदास को देर रात तक तलाश किया तो मेरे भाई को हिरालाल गुर्जर के अन्य साथी जबरदस्ती मारपीट कर उठाकर अपहरण करके एक खेत में ले जाकर लकडी व डन्डो सरियो से मारपीट की तथा मेरे भाई के हाथ पैर तोड दिया व शरीर के अन्य जगहो पर गम्भीर मारपीट की और इन लोगो ने मुझे व मेरे भाई को जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला किया तथा मेरे भाई को सुनसान खेत में पटक कर चले गये। पुलिस ने मेरे भाई अजय को थाने की जीप से ले जाकर सरकारी अस्पताल किशनगढ भर्ती करवाया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 145/2024 अपराध धारा 143,323,341,504, 365,307 भादस एवं 3 (1) (आर), (एस), 3(2) (V) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर में दर्ज कर अनुसंधान श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक वृत किशनगढ शहर के नेतृत्व में आरम्भ किया गया।
श्रीमान देवेन्द्र कुमार विश्नोई आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेषानुसार
बदमाषों की धरपकड हेतु श्रीमान दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अजमेर एवं श्रीमान महीपाल चौधरी पुलिस उप अधीक्षक वृत किशनगढ़ शहर जिला अजमेर के निर्देशन में थानाधिकारी घनश्याम सिंह पु.नि. पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.04.2024 को घटना के तुरन्त बाद रात्रि में ही आरोपीगणो की तलाश किशनगढ़ में व आसपास दूदू थाना क्षेत्र तक की गई। तथा घटना के 24 घंटे के अन्दर ही तीनो आरोपीगणो 1. हीरालाल भडाना पुत्र श्री मंगलाराम जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी कदमपुरा पुलिस थाना बान्दरसिन्दरी जिला अजमेर 2. लवी शर्मा पुत्र स्व.श्री अशोक कुमार शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 32 साल निवासी मुरलीवाला टावर के पास मेहनत नगर मदनगंज पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर 3. अरविन्द पुत्र श्री कल्याणमल जाति रेगर उम्र 38 साल निवासी राजपुत मौहल्ला नया शहर किशनगढ़ पुलिस थाना किशनगढ़ जिला अजमेर को हेरिटेज हौटल के सामने जंगल से डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो द्वारा
गिरफ्तार अभियुक्त
1. हीरालाल भडाना पुत्र श्री मंगलाराम जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी कदमपुरा पुलिस थाना बान्दरसिन्दरी जिला अजमेर
2. लवी शर्मा पुत्र स्व.श्री अशोक कुमार शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 32 साल निवासी मुरलीवाला टावर के पास मेहनत नगर मदनगंज पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर
3. अरविन्द पुत्र श्री कल्याणमल जाति रेगर उम्र 38 साल निवासी राजपुत मौहल्ला नया शहर किशनगढ पुलिस थाना किशनगढ जिला अजमेर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *