सिरोही राजस्थान
कोर्ट परिसर में आया अजगर, मचा हड़कप पकड़ के सुरक्षित छोड़ा जंगल मे
सिरोही जिले के रेवदर तहसील के सेलवाड़ा सड़क मार्ग पर कोर्ट परिसर में बीती रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर गफ्फार खान को कोर्ट परिसर रेवदर में रात्रि डियुटी में तैनात जवान शेर सिंह के द्वारा रात में फ़ोन पर सुचना दि गई कि कोर्ट परिसर के आगे बड़ा अजगर लगभग 7 या 8 फिट आया है। सूचना मिलते ही गफ्फार खान व उनके भाई सत्तार खान तुरंत मौके पर पहुंचे देखा वहां बड़ा अजगर विचरण कर रहा था समीप ही श्वान के बच्चे भी थे उसको अजगर पकड़ने वाला ही था कि गफ्फार खान ने उस अजगर को पकड़कर उजाले में लेकर आया और उसके भाई सत्तार खान, मोहमद आसिफ, तस्लीम ख़ान, कालू भाई घाची. गोविन्द, पप्पू भाई . संजय के सहयोग से अजगर को पकड़कर और सुरक्षित सेलवाड़ा रोड जंगल में 11:00 बजे छोड़ दिय
