श्री गंगानगर आंखों से काजल चुरा
ले गया शातिर चोर !
CCTV में कैद चोरी…
शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरों का मनोबल काफी बढ़ गया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये आंखों के सामने से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पता नहीं चलता कि चोरी हो गई है। स्थिति यह है कि चोर सूने घर को तो निशाना बनाते ही हैं, हैरानी की बात तो यह है कि घर में सदस्योें की मौजूदगी के बावजूद भी चोरी कर चंपत हो जाते हैं। ऐसे में यह कहना इनके लिए गलत नहीं होगा कि अगर इनका बस चले तो ये आंखों से काजल चुरा लें। ऐसी ही घटना पुरानी आबादी आदर्श टाकीज के पीछे पिंटा स्टूडियो के पास स्थित बलविंद्र सिंह सैनी के घर घटित हुई, जो सीसीटीवी में कैद हो गई है। बलविंद्र सिंह के मकान में ग्राउंड फ्लोर में किराएदार रहते हैं, सू़त्रों के अनुसार इनमें एक-दो पुलिस वाले भी है। यहां सामने स्थित बिश्नोई भोजनालय का विजय कुमार एचपी का नया घरेलु सिलेंडर लाया था और रसद विभाग की छापेमारी के डर से होटल पर रखने की बजाय इन किराएदारों के पीछे वाले कमरे में रख दिया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा युवक अपने स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर आया और इस घर में घुस गया। अंदर सिचुएशन माकूल न होने की वजह से एक बार बाहर आया और अपनी बाइक को मोड़कर खड़ा किया और चाबी लगाकर स्विच ऑन कर दिया। इसी समय यहां से सिलेंडर का मालिक भी इसके पास से गुजरा और सामने रोड से ही मकान मालिक बलविन्द्र सिंह भी निकला, लेकिन किसी ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान मकान के अंदर से भी एक-दो युवक निकल कर गए। चूंकि यहां लड़के किराए पर रहते हैं, इसलिए युवकों का आना-जाना लगा रहता है, इसलिए इस अनजान युवक पर किसी ने गौर नहीं किया। ये युवक फिर से घर के अंदर गया और सिलेंडर उठाकर आराम से मोटरसाइकिल पर रखकर वहां से नौ-दो ग्यारह हो गया। अगले दिन सुबह जब विजय कुमार सिलेंडर लेने आया तो सिलेंडर गायब मिला। एक-दो दिन तक तो अपने स्तर पर यह पूछताछ करते रहे कि सिलेंडर को आखिर कौन ले गया है। पता नहीं चलने पर बात मकान मालिक तक पहंुची तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और युवक द्वारा शाम को सरेआम सिलेंडर चोरी कर लिए जाने की इस घटना का खुलासा हुआ। युवक की हिम्मत देखिए कि जहां चोरी हुई, वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं और युवक ने मकान मालिक, सिलेंडर मालिक, सीसीटीवी कैमरों व घर में आ-जा रहे युवकों की परवाह न करते हुए इस चोरी को अंजाम दिया। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह शातिर चोर सभी को धत्ता बताते हुए आंखों से काजल चुरा ले गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *