ब्यावर/अजमेर
ब्यावर में सदर थाने से कुछ ही दूरी पर पाली जिले से अजमेर की और जा रहा कोयले से भरा ट्रेलर में आग लगने पर वह धू-धूं करके जल गया। ट्रेलर चालक जब तक स्वयं संभलता उससे पहले उसने अपने वाहन को साईड में लगाने के चक्कर में पुलिया से टकरा गया। वहीं उस ट्रेलर को खड़ा करके मौके से भागा, जिसके कुछ चोटें आई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तत्काल प्रभाव से ब्यावर फायर बिग्रेड स्टेशन पर फोन किया जहां से तत्काल प्रभाव से फायर बिग्रेड मौके पर आग पर काबू पाया। आग इतनी भयावह थी की उसकी लपटे धूं धूं करके उठ रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड पहुँच गई। वहीं वाहन चालक लगती आग में से कूदकर भाग गया जिसे ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया गया है। वहीं दूसरी और आग पर भी काबू पा लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *